आरक्षक का चालान पेश करने के लिए रकम मांगने का वीडियो वायरल हुआ है. जिसके बाद एसएसपी ने आरक्षक को लाइन अटैच कर दिया है. मामला बिल्हा थाना के आरक्षक से जुड़ा है.
मिली जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया में एक आरक्षक का चालान पेश करने के लिए रकम मांगने का वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में आरक्षक पीड़ितों को कह रहा है कि चाय,नाश्ता और फोटोकापी के लिए दस से बारह हजार लग जाता है. उसके बाद आरक्षक रकम लेते हुए भी दिख रहा है. इस दौरान अन्य पुलिस कर्मी भी खड़े है. बताया जा रहा है कि वीडियो बिल्हा कोर्ट परिसर का है.
वीडियो में रकम की मांग करने वाले आरक्षक की पहचान बिल्हा थाने के आरक्षक क्रमांक 348 नरेश बिरतिया के रूप में हुई है. पीड़ित के अनुसार पुलिस ने उसे आबकारी के मामले में पकड़ा था जिसका चालान पेश करने के लिए आरक्षक ने रिश्वत मांगी थी. उसके बाद रकम लेने का भी वीडियो वायरल हुआ है. एसएसपी पारुल माथुर ने आरक्षक नरेश बिरतिया(348) को लाइन अटैच करते हुए कोटा एसडीओपी आशीष अरोरा को जांच कर 7 दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है.
ये है वो वायरल वीडियो
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें