हकिमुददीन नासिर, महासमुंद. नगर पालिका परिषद ने सड़कों पर दुर्घटना ग्रस्त गौवंश के लिए गौ सेवा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. साथ ही इसके लिए ट्रोल फ्री नंबर 8962266605 जारी किया है. इसके अलावा नगर पालिका का सुंदर, स्वच्छ, सुरक्षित महासमुंद का लोगो भी जारी किया है.

बता दें कि, सड़कों पर दुर्घटना ग्रस्त गौवंश को तत्काल राहत और उपचार मुहैया कराने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग ने पार्षदों की मौजूदगी में गौ सेवा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान पालिका अध्यक्ष ने गौ सेवा रथ के लिए ट्रोल फ्री नंबर 8962266605 जारी किया. साथ ही स्वच्छ भारत, नल, सफाई और स्वास्थ्य की संयुक्त चित्र के लोगो जारी किया है. जो नगर पालिका परिषद के प्रतीक चिन्ह के रूप में जाना जाएगा.

इस दौरान पालिका अध्यक्ष ने कहा कि, गौवंश पर राजनीति तो बहुत होती है, लेकिन महासमुंद नगर पालिका परिषद काम करने पर विश्वास करती है. प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने गौवंश के लिए प्रदेश में बहुत ही महत्वपूर्ण काम किए हैं. उन्हीं के पदचिन्हों में चलकर गौ माता की सुरक्षा के लिए गौ सेवा रथ की शुरुआत की है. उन्होंने कहा कि, कोई भी नागरिक ट्रोल फ्री नंबर पर कॉल करने पर गौ सेवा रथ घटना स्थल पहुंचेगी. इस रथ में तत्काल उपचार के लिए फस्टेट बॉक्स भी उपलब्ध रहेगा. अधिक गंभीरता की स्थिति में पशु चिकित्सा विभाग की सेवा भी लिया जाएगा. इसके लिए दो कर्मचारी को नियुक्त किया जाएगा, जो 24 घंटे सातों दिन उपलब्ध रहेंगे. यह सुविधा आसपास के ग्राम जैसे खैरा, लभरा, मचेवा, खरोरा और बेमचा के नागरिक भी इस ट्रोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं.