मनोज यादव. कोरबा. एनटीपीसी से लगे गोपालपुर आईबीपी चौक से लगभग 5 किलोमीटर दूर दौड़ाधरी गांव के एक घर में लोग उस वक्त सख्ते में आ गए जब उनके घर के बाड़ी में एक 10 फिट लंबा अजगर एक सियार को अपना शिकार बना रहा था. घर वालों ने इसकी जानकारी अपने आस पास वालों को दी तब लोगो की भीड़ एकत्रित हो गया. इस दृश्य को देखने दूर दूर से लोग आने लगे.
लोगों ने इसकी सूचना अविनाश यादव की संस्था आर.सी.आर.एस के सदस्य रघुराज,शंकर कुमार मौके पर पहुचे. घटना स्थल पे पहुंचे तो उन्होंने देखा कि अजगर सियार को अपना शिकार बना चुका था अजगर सियार के सिर की तरफ निगल रहा था लेकिन अजगर के गले में सियार फंस चुका था वो निगल नही पा रहा था अजगर बार बार कोशिश कर रहा था लेकिन असफल साबित हुआ. रेस्क्यू टीम पहुची तब रेस्क्यू शुरू किया और अजगर के गले मे फंसे सियार को बाहर निकाला तब जा कर अजगर ने राहत की सांस ली और उसे पकड़ा गया.
मकान मालिक की माने तो सियार अक्सर उनकी बाड़ी में भोजन की तलाश में आते है बाड़ी की तरफ आये तो अजगर पर नजर पड़ी और रेस्क्यू टीम को फोन किया.