मनोज यादव, कोरबा. शहर के कोसाबाड़ी स्थित एक घर में तब अफरा-तफरी का माहौल बन गया. जब घर के सदस्य ने रूम में लगे एसी मे सांप को घुसा देखा गया. सांप को देखते ही परिवार के मुखिया के होश उड़ गए और उनके द्वारा बिना किसी देरी के इस घटना की सूचना आर.सी.आर.एस संस्था को दी गई. जिसके बाद सांप का रेस्क्यू किया गया.
बता दें कि, कोसाबाड़ी स्थित एक घर के एसी में सांप के घुसने से अफरा-तफरी मच गई. जिसके बाद रेस्क्यू टीम ने एसी से एक 4 फिट लंबा धामन ( रैट स्नेक ) सांप को निकाला. इस सांप में किसी भी तरह का विष नहीं होता है. ये सांप अक्सर घरों में चूंहे खाने के लिए घूस जाते हैं. स्नैक कैचर अविनाश यादव के द्वारा सांप को सुरक्षा के साथ एसी से निकाल कर रेस्क्यू कर किया गया.
घर के मुखिया ने बताया कि, एसी से अजीब तरह की आवाज आने के बाद जब उन्होंने एसी को देखा तब ही उन्हें यह पता चला कि उसके अंदर सांप मौजूद है. ऐसे में उन्होंने किसी भी तरह का जोखिम ना उठाते हुए इसकी सूचना सर्पमित्र आरसीआरएस संस्था को दी.अविनाश यादव के द्वारा वन विभाग को सूचित करते हुए पूरी सुरक्षा के साथ सांप को रेस्क्यू किया गया और दूर के जंगल में उसे सुरक्षित छोड़ दिया गया.
देखें वीडियो-
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक