अजय सूर्यवंशी, जशपुर. जिले में एक व्यापारी के घर के सामने से पिकअप चोरी कर भाग रहा चोर की लापरवाही से तेज रफ्तार वाहन अनियंत्रित होकर प्रवेश द्वार के खंभे से टकराई गई. इस दुर्घटना में वाहन चोर की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.
जशपुर नगर निरीक्षक रवि तिवारी को देर रात जैसे ही हादसे की सूचना मिली तो उन्होंने तत्काल पेट्रोलिंग पुलिस के साथ राहत और बचाव कार्य शुरू किया. दुर्घटनाग्रस्त वाहन के भीतर फंसे हुए चालक को निकालने के लिए पुलिस ने घंटों तक मशक्कत की. इसके बाद शव को बाहर निकाला जा सका. इस दौरान पुलिस ने मदद करने वाले मो. रिजवान समेत अन्य लोगों के प्रति आभार भी जताया.
जशपुर कोतवाली निरीक्षक रवि तिवारी ने बताया कि वाहन चोरी कर भाग रहा आरोपी शिवम गुप्ता आदतन बदमाश था. इसके पूर्व भी उसके विरुद्ध कई अपराध दर्ज हैं. इस मामले में पुलिस ने मृतक के विरुद्ध वाहन चोरी और दुर्घटना का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक