कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा (Korba) जिले से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने सरेराह जहर सेवन कर जान देने की कोशिश (woman tried to kill herself by consuming poison) की। लोग देखते रहे लेकिन किसी ने मदद नहीं की। इस बीच ड्यूटी पर तैनात महिला आरक्षक (female constable) ने मानवता की मिसाल पेश की । और महिला को अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचाई। वहीं यह घटना दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

CG BREAKING : लेखापाल ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, SDM ऑफिस में थे कार्यरत, जांच में जुटी पुलिस

जानकारी के अनुसार, कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी महिला एक दुकान के सामने खड़े होकर जहर (poison) पीकर आत्महत्या की कोशिश कर रही थी। इस दौरान एक व्यक्ति डॉकर थाने पहुंचा और इसकी सूचना पुलिस को दी। वहीं थाने में पदस्थ आरक्षक रेहाना फातिमा मौके पर पहुंची। उन्होंने देखा की महिला की स्तिथि ख़राब हो गई थी और उसने उलटी की फिर बेहोश हो गई। जिसके बाद तुरंत महिला आरक्षक ने ऑटो रुकवाकर उसे अस्पताल लेकर इलाज करवाया। बताया जा रहा है की अभी फ़िलहाल महिला खतरे से बाहर है।

RAIPUR CRIME: राजधानी के होंडा शोरूम में लाखों की चोरी, खिड़की से अंदर घुसकर चोरों ने किया हाथ साफ, CCTV में कैद हुई वारदात

बता दें कि अगर समय रहते जहर पी हुई महिला को अस्पताल नहीं पहुंचाया जाता तो उसकी मौत भी हो सकती थी। वहीं दूकान के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में महिला की पूरी हरकत कैद हो गई है। जहर सेवन का कारण अब तक पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें-

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक