वीरेन्द्र गहवई, बिलासपुर। बिलासपुर पुलिस ने मात्र 6 घंटे में दो अलग-अलग चोरी के मामलों को सुलझाते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 3,50,000 रुपये से अधिक के चोरी हुए सामान को बरामद किया है, जिसमें सोने-चांदी के आभूषण और नगदी शामिल हैं। यह कार्रवाई थाना सरकंडा और एसीसीयू पुलिस की संयुक्त टीम ने की है।

जानकारी के अनुसार, 8 अगस्त 2025 को खमतराई रोड स्थित गीता ज्वेलर्स के संचालक रितेश गुप्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 7 अगस्त की रात 9:40 बजे दुकान बंद कर वे घर चले गए थे। सुबह मकान मालिक ने फोन कर बताया कि दुकान का ताला टूटा हुआ है। मौके पर पहुंचकर उन्होंने पाया कि सोने-चांदी के जेवर और 3,000 रुपये नगद चोरी हो चुके हैं। इसी तरह ओम मेडिकल के संचालक केशव प्रसाद साहू ने शिकायत दर्ज कराई कि 7 अगस्त की रात 9:30 बजे दुकान बंद कर वे घर गए थे। सुबह 7:30 बजे पहुंचने पर उन्होंने देखा कि दुकान का ताला टूटा है और काउंटर से 2,700 रुपये नगद गायब हैं।

पुलिस की टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध की पहचान कर स्वर्णिम ऐरा कॉलोनी में दबिश दी। वहां से विशु लहरे उर्फ ढोलू को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने दोनों चोरी की घटनाओं को स्वीकार किया और उसके कब्जे से चोरी का सामान बरामद किया गया।