रायपुर. इस बार बेमौसम बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. आगामी दिनों की बारिश से छत्तीसगढ़ के किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. 18 और 19 नवंबर को मौसम विभाग ने भारी बारिश की आशंका जताई है, जिससे किसानों की फसल खराब हो सकती है.

मौसम केंद्र की तरफ से किसानों को सलाह दी जा रही है कि वे जल्द ही पके हुए धान की कटाई कर लें. मौसम की स्थिति को लेकर मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने कहा कि बारिश का सिस्टम एक बार फिर बन रहा है, जिसकी वजह से दक्षिण छत्तीसगढ़ में लगातार बारिश के आसार हैं. वहीं 19-20 नवंबर के आसपास उत्तर छत्तीसगढ़ में भी बारिश की आशंका है. बारिश का असर किसानों की फसलों पर भी पड़ेगा. इसलिए जिन किसानों के फसल पक चुकी है, वे अपनी फसलों को काट कर सुरक्षित स्थान पर रख दें.

वहीं जो फसल नहीं पकी है, उसे उसी स्थान पर जस का तस छोड़ दें. इससे नुकसान होने की आशंका कम होगी. साथ ही किसानों को मौसम संबंधित जानकारी भी रोज चेक करनी चाहिए. तापमान की बात करें तो आगामी दिनों की बारिश से तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.