प्रतीक चौहान. रायपुर. चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) के अवसर पर डोंगरगढ़ (Dongargarh) स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना को देखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन ने विशेष ट्रेन सेवाओं और अस्थायी ठहराव की व्यवस्था की है. यह सुविधा 30 मार्च से 6 अप्रैल 2025 तक लागू रहेगी. (DONGARGARH KE LIYE TRAIN)

रेलवे की विशेष सुविधाएं:

  • गोंदिया-दुर्ग-गोंदिया मेमू पैसेंजर (68742/68741) को रायपुर तक विस्तारित किया जाएगा.
  • रायपुर-डोंगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर (68729/68730) को बहाल कर इसे गोंदिया तक विस्तार दिया जा रहा है.
  • डोंगरगढ़-दुर्ग-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल (08709/08710) ट्रेन चलाई जाएगी.
  • दुर्ग-रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल (08701/08702) ट्रेन का संचालन किया जाएगा.

डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन में अस्थायी ठहराव की समय सारणी

संख्यागाड़ी का नाम एवं नंबरपहुँच (Arrival)छुट (Departure)
120843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस21:5621:58
220844 भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस05:4005:42
320845 बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस21:5621:58
420846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस05:4005:42
512851 बिलासपुर – चेन्नई एक्सप्रेस12:1612:18
612852 चेन्नई – बिलासपुर एक्सप्रेस10:3310:35
712849 बिलासपुर-पुणे एक्सप्रेस14:3614:38
812850 बिलासपुर – पुणे एक्सप्रेस12:0512:07
912772 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस18:3018:32
1012771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस10:4610:48

डोंगरगढ़ में प्रमुख ट्रेनों का अस्थायी ठहराव

इसके अतिरिक्त, कुछ दूरगामी एक्सप्रेस ट्रेनों का भी डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पर 30 मार्च से 6 अप्रैल 2025 तक अस्थायी ठहराव रहेगा, ताकि श्रद्धालु आसानी से दर्शन कर सकें.