कोरबा। चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्होंने ने एक पुलिस अधिकारी के घर ही धावा बोल दिया है. सेंधमारी में अज्ञात चोर नगदी और अन्य सामग्री लेकर फरार हो गए हैं. दरअसल, निरीक्षक सनत सोनवानी के बालको कालोनी स्थित क्वार्टर में चोरों ने सेंधमारी की है. आरोपी पीछे का दरवाजा तोड़कर नगदी रकम और कपड़े चोरी कर ले गए हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई है. यह मामला बालकोनगर थाना क्षेत्र का है.
निरीक्षक सनत सोनवानी का परिवार बालको कालोनी के सेक्टर-1 में निवासरत है. सनत सोनवानी बालकोनगर थाना के टीआई और साइबर सेल प्रभारी रह चुके हैं. निरीक्षक सोनवानी का परिवार रविवार की शाम किसी कार्य से बाहर गया था. अगले दिन सोमवार की सुबह क्वार्टर के माली ने फोन करके परिवार को जानकारी दी की क्वार्टर का दरवाजा खुला हुआ है. परिवार लौटा तो सामने के दरवाजे में सेंटर लॉक लगा था. वहीं, पीछे का दरवाजा खुला था, जिसे तोड़ चोर अंदर घुसे थे. चोर कमरे के अंदर रखे आलमारी से नकदी और कपड़े समेत 25 हजार का सामान ले उड़ें हैं.मामले की शिकायत पर बालकोनगर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक