रमेश सिन्हा, पिथौरा. समीप के ग्राम किशनपुर में कथित शिवलिंग प्रकट होने की अफवाह और प्रशासनिक उदासीनता से अब स्थिति बेकाबू होती जा रही है. सोमवार की सुबह से हजारों की संख्या में महिला-पुरुष और बच्चे शामिल हुए. हालात यह है कि कसडोल मार्ग बागबाहरा मार्ग रायपुर मार्ग सहित सभी दिशाओं से मालवाहक में भेड़ बकरी की तरह लोग भरे दिखाई दे रहे हैं. किशनपुर की हालात तो और भी खराब है. यहां दर्शन करने की होड़ लगी है और बच्चे महिलाएं सब भीड़ के बीच दिखाई दे रहे हैं. यहां कभी भी भगदड़ के हालात बन सकते हैं, लेकिन स्थानीय प्रशासन इस संबंध में मौन हैं.

पार्किंग और टैक्स वसूली
किशनपुर में भारी भीड़ को देखते हुए अब किशनपुर में कथित मंदिर समिति द्वारा वाहनों से एंट्री शुल्क एवं दुकानदारों से भी टैक्स वसूलने की प्रक्रिया चल रही है. जानकारी के अनुसार हर रोज 1000 से अधिक वाहनों में भरकर 20 हजार से अधिक लोग किशनपुर पहुंच रहे हैं. इसके अलावा कथित शिवलिंग मार्ग में सैकड़ों दुकाने सजी हैं. सभी दुकानदारों और वाहनों से 20 रुपये का शुल्क बकायदा रसीद के साथ लिया जा रहा है.


हर दिन लाखों की भीड़
किशनपुर में शिवलिंग प्रकट होने की अफवाह ने क्षेत्र के किसी भी मंदिर धार्मिक स्थल और मेलो का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. किशनपुर में प्रतिदिन रसीद से वसूली और चढ़ोत्तरी मिलाकर लाखों की आवक हो रही है. इस धन पर किसका अधिकार होगा. इसके लिए अब ग्राम भी दो भागों में बंट गया है. मिली जानकारी के अनुसार अब तक चढ़ोत्तरी का लाखों रुपये एक परिवार अपनी ही समिति बना कर इसे जमा कर रहा है.

बहरहाल आस्था से उमड़े जन सैलाब ने क्षेत्रवासियों के अलावा अन्य प्रदेशों के श्रद्धालुओं को भी अपनी चपेट में ले लिया है. इसका प्रत्यक्ष प्रमाण किशनपुर मार्ग के सभी ओर खचाखच भरकर जान दांव में लगाकर जाती भीड़ को देखकर लगाया जा सकता है.