दिलशाद अहमद, सूरजपुर। हाथी के शव से दांत गायब करने वाले तीन आरोपियों को वन विभाग ने गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी जांच टीम की सूझबूझ से पकड़ में आए हैं. गिरफ्तार तीनों आरोपी के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.

जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के जंगल में बीते 11 जून को जंगल में दंतैल हाथी का शव बरामद हुआ था. लेकिन शव से उसका दांत गायब था. वन विभाग की जांच में गजराज की मौत आकाशीय बिजली गिरने से होना पाया गया. इसके बाद टीम चोरी हुए दांत की खोजबीन में लगी थी.

इसी दौरान टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम धुमाडाड़ निवासी उदित लाल के यहां हाथी दांत है. सूचना के बाद उदित लाल से कड़ाई से पूछताछ किया गया. उदित ने बताया कि हाथी दांत उसके घर में ही पैरा में छिपाकर रखा है. घटना को अंजाम देने में धमाडाड के ही अभय कुमार एवं दरहोरा के परदेशी ने सहयोग किया है. इसके बाद अभय कुमार और परदेशी को भी गिरफ्तार किया गया. आरोपियों के खिलाफ वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत कार्रवाई की जा रही है.

वन मंडलाधिकारी डीपी साहू ने बताया कि तीनों आरोपी 11 जून को जंगल में मृत हाथी के दांत को काटकर धान के पैरा में छुपा दिया था. तीनों आरापियों की निशानदेही पर दो नग हाथी के दांत को बरामद किया गया है. वन विभाग वन अधिनियम के तहत तीनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

Read more –  UP Police Serves a Notice to Twitter India Head for’provoking communal unrest’