दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ सरकार की ‘लोन वर्राटू’ अभियान से प्रभावित होकर 1 लाख के इनामी नक्सली समेत 3 नक्सलियो ने सरेंडर किया है. तीनों नक्सलियों ने पुलिस उप महानरीक्षक के सामने सरेंडर किया है. जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत नक्सलियों ने किया सरेंडर किया है.

तीन नक्सलियों ने किया सरेंडर

एसपी अभिषेक पल्लव नक्सली संगठन में सक्रिय नक्सलियों से आत्मसमर्पण कर सम्मान पूर्वक जीवन यापन करने के लिए लगातार अपील कर रहे हैं. इसी के तहत जबेली पंचायत मिलिशिया कमांडर आयता कोहरामी, वयमपल्ली पंचायत मिलिशिया सदस्य उईका सोमडू और मिलनपल्ली पंचायत मिलिशिया सदस्य करटम महेन्द्र ने सरेंडर किया है. 

खोखली विचारधारा से तंग आकर किया सरेंडर

माओवादी संगठन के खोखली विचारधारा से तंग आकर और छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास योजना से प्रभावित होकर समाज के मुख्य धारा से जुड़कर विकास में सहयोग करने की इच्छा व्यक्त किया. उप महानिरीक्षक विनय कुमार सिंह और एसपी अभिषेक पल्लव के सामने सरेंडर किया. 

बता दें कि दंतेवाड़ा में छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास योजना से प्रभावित होकर और लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 99 इनामी नक्सली सहित कुल 375 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में लौट चुके हैं.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक