मनेंद्र पटेल, दुर्ग। दुर्ग के पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के ग्राम औरी के नाले में बीते दिन दर्दनाक हादसा हो गया। यहां नहाने के दौरान तीन लोग बह गए। घटना के तुरंत बाद एक युवक को स्थानीय लोगों ने बचा लिया और उपचार के बाद उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। वहीं दो लोग लापता हो गए थे, जिनमें से आज एक बुजुर्ग का शव बरामद कर लिया गया। फिलहाल तीसरे व्यक्ति की तलाश एसडीआरएफ की टीम कर रही है।


जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को झारखंड निवासी एक युवक, औरी निवासी 27 वर्षीय युवक और 65 वर्षीय भगवती ठाकुर नहाने के लिए औरी नाले में उतरे थे। नहाने के दौरान तीनों गहरे पानी में बह गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल मदद की कोशिश की और 27 वर्षीय युवक को बचा लिया।
इस हादसे में 65 वर्षीय भगवती ठाकुर की डूबने से मौत हो गई। उसका शव शुक्रवार सुबह एसडीआरएफ की टीम ने बरामद किया। वहीं तीसरे युवक की तलाश लगातार जारी है। एसडीआरएफ की टीम लगातार युवक की खोजबीन कर रही है। बताया जा रहा है कि जिस युअवाक की तलाश की जा रही है वह झारखंड निवासी है।
बरसात के मौसम में मड़ई-नाले उफान पर हैं। इसे ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बरसात के नदी और नाले में नहाने से बचें, क्योंकि तेज बहाव में हादसों का खतरा बढ़ जाता है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें