कवर्धा. वनांचल क्षेत्र रेंगाखार-झलमला के सक्रिय भाजपा कार्यकर्ता तिलकराम राणा ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस में प्रवेश कर लिया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के कार्यों से प्रभावित होकर उन्होंने कांग्रेस प्रवेश करने का निर्णय लिया. इस अवसर पर वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने उन्हें तिरंगा गमछा पहनाकर उनका स्वागत किया.
ग्राम झलमला के तिलकराम राणा की पहचान रेंगाखार-झलमला क्षेत्र में भाजपा के अग्रिम पंक्ति के नेताओं में होती थी. चिकित्सा सेवा से जुड़े होने के कारण उनका लोगों से जीवंत संपर्क है. चुनाव में वे भाजपा की कमान सम्हालते थे. उन्होंने स्वेच्छा से कांग्रेस प्रवेश करने के लिए आवेदन कबीरधाम जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नीलकंठ चन्द्रवंशी को दिया था. रेंगाखार ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुमरन सिंह ध्रुर्वे की सहमति और जिला अध्यक्ष नीलकंठ चन्द्रवंशी के अनुशंसा पर उन्हें कांग्रेस में शामिल करने का निर्णय लिया गया.
तिलकराम राणा गुरुवार को राजधानी रायपुर पहुंचे. उन्होंने प्रदेश के वन मंत्री मोहम्मद अकबर के समक्ष कांग्रेस प्रवेश किया. वन मंत्री ने उन्हें तिरंगा गमछा पहनाकर उनका स्वागत किया. इस अवसर पर प्रभाती मरकाम, अमृत धु्रर्वे, नरेन्द्र दास मानिकपुरी, डाखनसिंह चैधरी आदि उपस्थित थे.