सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। नगरपालिका आम व उप निर्वाचन के शांतिपूर्वक सम्पादन के रायपुर जिले के सभी 10 सेक्टर अधिकारियों को 20 से 23 दिसंबर तक के लिये विशेष कार्यपालिक दण्डाधिकारी की शक्ति प्रदान किया गया है.

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ कुमार ने बताया कि इसके तहत ग्रामीण यात्रिकी सेवा कार्यपालन अभियंता पीएन साहू,  छत्तीसगढ़ रोड विनि. कार्यपालन अभियंता आरबी सोनी, जल प्रबंध सभाग क्र. 02 कार्यपालन अभियंता एसके कक्कड़, लोक निर्माण विभाग क्र. 01 कार्यपालन अभियंता आरके गौर, लोक निर्माण विभाग क्र 3 कार्यपालन अभियंता धनंजय चंदेल को विशेष कार्यपालिक दण्डाधिकारी की शक्ति प्रदान की गई है.

इनके अलावा लोक निर्माण विभाग विधानसभा कार्यपालन अभियंता एनके पाण्डेय, हाउसिंग बोर्ड कार्यपालन अभियंता डीके रावटे, लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण मंडल कार्यपालन अभियंता सीके पाण्डेय, हाउसिंग बोर्ड क्र. 2 कार्यपालन अभियंता विनोद गहरवार, मत्स्य पालन संयुक्त संचालक देवकुमार सिंह, जिला पंजीयक बीएस नायक, जिला योजना अधिकारी प्राची मिश्रा को भी विशेष कार्यपालिक दण्डाधिकारी की शक्ति प्रदान की गई है.

Read also – India’s Omicron Tally at 126; Centre Fears Community Spread