टोक्यो। टोक्यो ओलंपिक में शटलर पीवी सिंधु ने भारत को दूसरा पदक दिला दिया है. चीन की खिलाड़ी ही बिंग जियाओ को सीधे सेटों में पराजित कर कांस्य पदक हासिल किया. सिंधु लगातार 2 ओलंपिक मेडल जीतने वाली भारत की पहली महिला बनीं. इससे पहले सिंधु ने रियो ओलंपिक 2016 में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था. इसी लेकर अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सिंधु को बधाई दी है.

सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा कि पीवी सिंधु को आज टोक्यो ओलंपिक 2020 की बैडमिंटन स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर बधाई और शुभकामनाएं. उन्होंने अपनी उपलब्धि से देश को गौरवान्वित किया है.

सिंधु ने चीन की बिंग जियाओ को सीधे सेटों में (21-13, 21-15 ) से पराजित किया. मैच में उतरने से पहले आंकड़े सिंधु के खिलाफ थे. ही बिंग जियाओ ने 9 बार मुकाबले जीते थे, तो सिंधु महज 6 बार ही जियाओ के खिलाफ सफल रही थी. लेकिन क्वार्टर फाइलन मुकालबे में मिली हार को पीछे छोड़ते हुए सिंधु ने आक्रामक अंदाज में खेल शुरू किया.

लगातार आक्रामण की बदौलत सिंधु ने पहला गेम 23 मिनट में 21-13 से अपने नाम कर लिया. इसके बाद दूसरे गेम में भी सिंधु ने अपना दबदबा कायम रखा. हालांकि, ही बिंग जियाओ ने मैच में वापसी की कोशिश की, लेकिन अपनी ही कुछ गलतियां और सिंधु के बेहतरीन आक्रामक खेल की बदौलत 29 मिनट में 21-15 से गेम गंवा बैठी. इस जीत के साथ सिंधु ने भारत को टोक्यों ओलंपिक में मीराबाई चानू के बाद दूसरा पदक दिला दिया.

 

देखिए वीडियो-