हेंमत शर्मा, रायपुर। राजधानी रायपुर के चौक-चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस शरारती बुलेट वाहन चालकों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. अमानक साइलेंसर लगाकर पटाखे की आवाज निकालने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि अमानक साइलेंसर से यातायात प्रभावित हो रही है. दुर्घटनाओं की भी संभावना बनी रहती है. ऐसे में उपद्रवियों पर कार्रवाई की गई है.
read more: Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack
इसे भी पढ़ें: BREAKING: छग में इस साल का सबसे बड़ा कोरोना विस्फोट, 15,307 एक्टिव केस…!
साइलेंसर निकाल कर जब्ती की कार्रवाई
पुलिस उप महानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार यादव के निर्देश पर कार्रवाई की जा रही है. उक्त निर्देश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर रायपुर लखन पटेल के नेतृत्व में रायपुर पुलिस और यातायात पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है. अमानक साइलेंसर लगे वाहनों को रोककर मौके पर ही साइलेंसर निकाल कर जब्ती की कार्रवाई की गई.
इसे भी पढ़ें: नक्सलियों की कायराना करतूत, जिला पंचायत सदस्य की गोली मारकर हत्या….
read more: Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack
ट्रैफिक पुलिस ने मोटर यान अधिनियम के तहत कार्रवाई
इसके अलावा वाहन चालक के खिलाफ मोटर यान अधिनियम के तहत कार्रवाई भी की गई. साथ ही दो पहिया वाहन में तीन सवारी बैठने वाले 157 वाहन चालकों पर भी कार्रवाई की गई. यह विशेष चेकिंग अभियान कार्रवाई 25 मार्च 2021 से शुरू किया गया है. राजधानी के अलग-अलग चौक चौराहों पर बैरिकेडिंग लगाकर 108 बुलेट चालकों पर कार्रवाई की जा चुकी है.
read more: COVID Updates: The Mutant Strain Reclaims The Country; Punjab adds to the major contributors
यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार यादव यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. बुलेट वाहन चालकों से अपील है कि वह मानक साइलेंसर लगाकर ही वाहन का संचालन करें. अमानक साइलेंसर लगाकर पटाखे की आवाज निकालते हुए वाहन चलाते पाए जाने पर प्रकरण न्यायालय भेजा जाएगा, जिसके वे स्वयं जिम्मेदार होंगे.