CG News : सत्या राजपूत, रायपुर. स्कूल शिक्षा विभाग में बड़ी संख्या में प्राचार्यों, व्याख्याताओं और शिक्षकों की प्रस्तावित प्रतिनियुक्ति और ट्रांसफर सूची सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. बताया जा रहा है कि यह सूची शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव के अनुमोदन के बाद भेजी गई थी, लेकिन इसके लीक होने से विभाग की गोपनीयता पर सवाल उठ खड़े हुए हैं. चूंकि इस सूची को अब तक मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंजूरी नहीं मिली है, इसलिए इसे अधिकृत नहीं माना जा रहा है.

बुधवार देर शाम अचानक प्रतिनियुक्ति और ट्रांसफर की सूची सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. वायरल इस सूची में शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव का अनुमोदन भी है. माना जा रहा है कि शिक्षा मंत्री के निवास से अनुमोदन कर सूची को अनुमोदन के लिए मुख्यमंत्री को भेजा गया था, इसके पहले ही सूची लीक हो गई. मामले में बवाल मचने के साथ ही शिक्षा विभाग में गोपनीयता पर सवाल खड़े हो रहे हैं. हालांकि लल्लूराम डॉट कॉम वायरल हो रहे लिस्ट की पुष्टि नहीं करता है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे सूची