गरियाबंद. छत्तीसगढ़ शासन ने सहकारी नियम के तहत गरियाबंद जिले के 59 सहकारी समितियों में प्राधिकृत अधिकारियों (अध्यक्ष) की नियुक्ति की है. जिसमें मैनपुर आदिम जाति सेवा सहकारी समिति की जिम्मेदारी महिला किसान पुष्पा देवी कपिल को जिम्मेदारी दी गई है. पुष्पा ने पदभार भी ग्रहण कर लिया है. जिले के बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र की 29 और राजिम विधानसभा की 30 सहकारी समितियों में प्राधिकृत अधिकारियों (अध्यक्ष) की नियुक्ति कर भारी कस्मकस के बीच फाइनल सूची जारी कर दिया गया है.

बता दें कि, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मैनपुर जिले की एकमात्र ऐसा सहकारी समिति है, जहां प्राधिकृत अधिकारी के रूप में महिला पुष्पादेवी कपिल की नियुक्ति की गई है. वहीं प्रदेश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि जब किसानों की समस्याओं के निराकरण और किसानों के कल्याण के लिए बनी सहकारी समिति का दारोमदार किसी महिला के हाथों सौपा गया है.

पुष्पादेवी कपिल दशकों से कट्टर कांग्रेसी रहे दिग्गज नेता चंदन कपिल की बहू हैं. आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मैनपुर की नवनियुक्त प्राधिकृत अधिका पुष्पादेवी कपिल ने अपनी इस नियुक्ति पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत, खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन ,जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा के छाया विधायक संजय नेताम सहित कांग्रेस पार्टी के समस्त पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया है.

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि, यह किसानों की समिति है जो किसानों के हित में काम करने के लिए स्थापित है, मुझे किसानों के हितों के लिए प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है. उस जिम्मेदारी को पूरा करने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा. पदभार ग्रहण कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम, सभापति लोकेश्वरी नेताम, सरपंच संघ जिलाध्यक्ष बलदेव ठाकुर, पूर्व अध्यक्ष खेदूराम नेगी, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रेमसाय जगत,पूर्व जिला पंचायत सदस्य अमृत लाल नागेश,पूर्व जिला पंचायत सदस्य सियाराम ठाकुर, पूर्व मंडी अध्यक्ष गणेश ठाकुर, जेल संदर्शक व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष हरिश्वर पटेल, गौतम सेन समिति प्रबंधक दिनेश कमलेश और जिला सहकारी बैंक के मैनेजर सोमन सिंह सोम, लेखापाल निर्भय सिंह पांडेय शामिल रहे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक