CG NEWS: रोहित कश्यप, मुंगेली. कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आज जिला मुख्यालय स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी इण्डोर स्टेडियम में भव्य एवं ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल कुलदीप सहगल के मार्गदर्शन और जिला प्रशासन के सहयोग से किया गया. इस अवसर पर कारगिल युद्ध के दौरान शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. जिसके बाद राजकीय गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ.

कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति आकर्षक और मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई. जिसका लोगों द्वारा मुक्त कंठ से सराहना की गई. इसी तरह बच्चों एवं युवाओं द्वारा कारगिल विजय जैसे अन्य विजय के लिए मलखंब और सिलंबन का शानदार एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया, जिसे लोगों द्वारा सराहा गया. इस अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा सभी शहीद परिवारों एवं भूतपूर्व सैनिकों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी सोनू चंद्राकर ने संबोधित किया. उन्होंने वीर जवानों को नमन करते हुए कहा कि देशभर में आज के दिवस को कारगिल दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. आज ही के दिन भारत के वीर सैनिकों ने देश के लिए अपनी आहूति देकर कारगिल विजय हासिल की.

नगर पालिका मुंगेली के अध्यक्ष हेमेन्द्र गोस्वामी ने कहा कि आज के दिन वीर शहीदों को याद करने का दिन है. उन्होंने कारगिल विजय दिवस को उत्साह के रूप में मनाने के लिए जिला प्रशासन को बधाई दी. इस अवसर पर उन्होंने जिले के युवाओं के बेहतर भविष्य निर्माण के लिए सैन्य एवं अन्य बलों में भर्ती के लिए दिए जा रहा है. उन्होंने सैन्य एवं अन्य बलों में भर्ती हेतु प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणार्थियों के लिए 51 हजार रुपये देने की घोषणा की.

आज 26 जुलाई 2022 कारगिल विजय दिवस के अवसर पर मुंगेली के श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में मल्लखंब का भव्य प्रदर्शन हुआ. भारत का प्राचीनतम खेल मलखंब आज विश्व में अपनी अनोखी और विशेष पहचान बनाए हुए है. कम समय में शरीर का अत्याधिक व्यायाम मलखंब में योग, कुश्ती, जिम्नास्टिक, एक्रोबेटिक आदि खेलो का समन्वय हैं. आज भारत में इसकी राष्ट्रीय और पूरे विश्व में मल्लखंब की अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिताएं आयोजित होती है. 

2019 से पहले छत्तीसगढ़ का मलखंब में कोई स्थान नहीं था. 2019 में STF के जवान और अबूझमाड़ के खिलाड़ियों ने छत्तीसगढ़ में मलखंब खेल की क्रांति लेकर आ गए. इस वर्ष जून 2022 में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने खेलो इंडिया में मलखंब खेल में 7 पदक जीतकर एक नया कीर्तिमान रचा. जिसके फलस्वरूप आज छत्तीसगढ़ की मलखंब टीम पूरे राष्ट्र में प्रथम स्थान पर हैं.

2020 में IAS राहुल देव के द्वारा नारायणपुर में अबूझमाड़ मलखंब अकादमी का निर्माण शुरू हुआ. जो आज के समय का सबसे आधुनिक मलखंब ट्रेनिंग सेंटर है. आज मुंगेली में कलेक्टर राहुल देव के नेतृत्व में मुंगेली जिले मलखंब का आधुनिक मल्लखंब ट्रेनिंग सेंटर बनने जा रहा है. मुंगेली पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह के नेतृत्व में बज़्जर मुंगेली अभियान में मलखंब खेल शुरू किया गया है.

मलखंब भविष्य का खेल है, इसका अनुमान आप इस बात से लगा सकते हैं. पिछले वर्ष टोक्यो ओलंपिक गेम्स में मलखंब का नेतृत्व करने के लिए भारत से 12 खिलाड़ियों का जाना तय हुआ था. जिसमें 4 खिलाड़ी अपने छत्तीसगढ़ राज्य के थे. किंतु कोरोना के चलते ये इवेंट रद्द करना पड़ा. आने वाले समय में मलखंब ओलंपिक का भाग बनने जा रहा है. इस वर्ष  इसकी वर्ल्ड चैंपियनशिप भूटान में होना तय हुई है. जिसमें अपने छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी अब अंतराष्ट्रीय स्तर भी अपने राष्ट्र और राज्य का नाम रोशन करेंगे. जल्द ही मुंगेली के खिलाड़ी भी मलखंब की राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता मे अपनी विशेष स्थान बनाएंगे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक