लक्ष्मीकांत बंसोड़, बालोद. भीख मांगकर जीवन यापन करने वाली बुजुर्ग महिला के घर से 2 लाख 54 हजार रुपए की चोरी का मामला सामने आया है. महिला तीज पर्व मनाने गई थी. इस दौरान अज्ञात चोर ने सूने मकान में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. पूरा मामला देवरी थाना क्षेत्र के नाहंदा गांव का है.

पीड़ित महिला की शिकायत पर देवरी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक, महिला अमृत वैष्णव ने भीख मांगकर 4 हजार जुटाए थे. साथ ही अपने मकान का एक हिस्सा बेचकर 2 लाख 50 हजार रुपए घर पर रखा था.

नाहंदा गांव की रहने वाली महिला अमृत वैष्णव ने बताया कि उनका कोई संतान नहीं होने से वह गांव–गांव में जाकर लोगों से भीक्षा मांगकर अपना जीवन-यापन करती है. 29 जुलाई 2024 को मेरे नाम के आवास को एक कमरा को छोड़ककर शेष आवास को गांव के जितेन्द्र पटेल के पास 2,50,000 रुपए में बिक्री की थी. इस पैसे को कमरा में पेटी के अंदर एक स्टील के डिब्बा में रखकर पेटी में दोनों तरफ संकल में ताला लगाकर रखी थी. इसके अलावा थैले में भीक्षा से मिले 4000 रुपए को रखा था.

महिला ने बताया, 25 अगस्त 2025 की दोपहर करीबन 3 बजे घर के मेन दरवाजे में ताला लगाकर होम गिरी महराज निवासी पीपरखार के घर तीजा मनाने गई थी. तीजा मनाकर 27 अगस्त की शाम करीब 4 बजे घर वापस आई तो देखा कि मेरे घर के मेन दरवाजा में लगा ताला टूटा हुआ था. अंदर जाकर देखी तो पेटी में लगे दोनों ताला कुंडा सहित उखड़ा हुआ था. पेटी में रखे नगदी रकम 2,50,000 रुपए व थैला में रखे 4000 रुपए नहीं था. कोई अज्ञात व्‍यक्‍त‍ि चोरी कर ले गया है. आसपास के लोग व ग्राम कोटवार को घटना की जानकारी देकर पीड़ित महिला ने थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है. थाना प्रभारी राकेश ठाकुर ने बताया कि महिला की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की जा रही है.