रमेश सिन्हा, पिथौरा। महासमुंद जिले के पिथौरा वन परिक्षेत्र के पिलवापाली गांव में 2 भालू कुएं में गिर गए. घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलकर भालुओं को कुएं से सुरक्षित निकाला गया.
जानकारी के अनुसार, वन परिक्षेत्र पिथौरा के पिलवापाली गांव के भीरहादीपा में देवीचंद बरिहा के खेत के कुएं में विचरण करते 2 नर भालू गिर गए. भालुओं को कुएं में गिरा जैसे ही ग्रामीणों ने देखा तो इसकी सूचना वन विभाग को दी. जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और भालुओं को कुएं से सुरक्षित निकाला. वहीं वन विभाग ने जंगल के आसपास के खेतों में कुएं को सुरक्षित करने आदेशित किया गया है.
देखिये वीडियो-
Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें