राजकुमार दुबे, भानुप्रतापपुर। कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र में पेड़ से टकराकर बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा ग्राम फरसकोट के पास हुआ। घटना के समय रावघाट थाना प्रभारी राम कुमार साव भानुप्रतापपुर आ रहे थे, उन्होंने गंभीरता को देख तत्काल अपने निजी वाहन में दोनों को भानुप्रतापपुर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित किया।

थाना प्रभारी रामेश्वर देशमुख के अनुसार डौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम ठेमा निवासी जोहर सिंह पटेल (55) और अशोक कुमार पटेल ( 50) एक ही बाइक में सवार थे। दोनों अपने भतीजे की शादी के लिए लड़की देखकर अंतागढ़ से वापस आ रहे थे। तभी फरस कोट के पास यह हादसा हुआ। देर शाम शवों का पीएम कराकर परिजनों को सौप दिया गया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।