अभनपुर। दो बाइक में आमने-सामने की टक्कर में दो लोगाें की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. यह घटना रायपुर राजिम मुख्य मार्ग पर ग्राम कुर्रा के पास सोमवार देर शाम को हुई. घटना की सूचना मिलते ही गोबरा नवापारा पुलिस मौके पर पहुंची.

तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा कि एक बाइक में 2 जबकि दूसरे बाइक में 3 लोग सवार थे. इस हादसे में दोनों बाइक चालकों की मौत हुई है, जबकि साथ बैठे लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

दोनों मृतकों के शव को गोबरा नवापारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चीरघर में रखा गया है. पुलिस दोनों मृतकों व घायलों की शिनाख्त में जुटी हुई है, जिससे उनके परिजनों को सूचना दी जा सके.