रवि गोयल, जांजगीर-चांपा। जिले में स्वास्थ विभाग की लापरवाही से बवाल मच गया है. स्वास्थ्य विभाग ने छत्तीसगढ़ में दो मुख्यमंत्री बना दिए है. वैक्सीन लगवाने वाले हितग्राहियों को दी जा रही कोविड-19 कार्ड में छत्तीसगढ़ में दो-दो मुख्यमंत्री दिखाए जा रहे है. कार्ड में भूपेश बघेल के साथ स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को भी मुख्यमंत्री बना दिया गया है. वहीं मामले लापरवाही को देखते हुए कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला ने सक्ती बीएमओ डॉ अनिल चौधरी को पद से हटा दिया है.

मामले मे बीएमओ डॉ अनिल चौधरी का कहना है कि प्रिंटिंग मिस्टेक हुई है. ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य है जल्दबाजी में त्रुटि हो गई है. डॉ अनिल चौधरी ने बताया कि 23 जून को सक्ती के प्रिंटिंग प्रेस 3 हजार कार्ड छपवाए गए थे, जिसमें प्रिंटिंग मिस्टेक थी. इसकी जानकारी मुझे नहीं थी. 3 हजार में से करीब 1 हजार कार्ड वितरण किये जा चुके है, बाकी को टीकाकरण केंद्रों से वापस मंगा लिया गया है. बांटे गए कार्डों को भी मितानिनों की सहायता से बदले जाएंगे.