CG News : मिथलेश गुप्ता, जशपुर. छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक अनोखा मामला सामने आया. पत्थलगांव थाना परिसर में सोमवार को दो प्रेमी जोड़ों ने थाना परिसर स्थित शिव मंदिर में विधिवत तरीके से शादी की रस्में निभाईं. दूल्हा-दुल्हन ने पहले सात फेरे लिए. इसके बाद भगवान का आशीर्वाद लेकर दुल्हन की मांग में सिन्दूर भरा. यह दृश्य वहां मौजूद पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों के लिए कौतूहल का विषय बन गया.

जानकरी के मुताबिक, एक प्रेमी युगल को शादी से पहले परिजनों के विरोध और झूमा-झटकी का भी सामना करना पड़ा, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने एक-दूसरे के साथ वैवाहिक जीवन जीने का फैसला किया. वहीं दूसरे प्रेमी युगल करीब एक वर्ष से प्रेम संबंध में था. बालिग होने के चलते उन्होंने थाना पत्थलगांव में आवेदन देकर सुरक्षा और विवाह की अनुमति मांगी थी. 

देखें वीडियो

इस अनोखी शादी के दौरान पुलिसकर्मी भी साक्षी बने. थाना परिसर में मौजूद लोगों ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया. अमाकानी निवासी पल्लवी मरकाम ने गोढ़ीकला निवासी निर्मल लहरे से भगवान भोलेनाथ के समक्ष विवाह किया. वहीं प्रेमनगर निवासी रानुराधा नामदेव ने रामकुमार विश्वकर्मा के साथ जीवनभर साथ निभाने की कसमें खाईं.