सुरेंद्र जैन, धरसीवां. कूंरा पंडरभट्टा मार्ग पर दो बाइकों में जोरदार भिड़ंत से दो लोगों की मौत हो गई. वहीं एक युवती सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक गिरधर निर्मलकर अपने साथी के साथ बाइक से कूंरा से पंडरभट्टा जा रहा था, तभी विपरीत दिशा से आ रही बाइक से उसकी जोरदार टक्कर हो गई. विपरीत दिशा से आ रही बाइक में लोकनाथ साहू अपनी बहन आरती साहू को लेकर सांकरा आ रहा था. इस हादसे में घायल दोनांे बाइक सवारों को गंभीर हालत में धरसीवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां लोकनाथ की मृत्यु हो चुकी थी. वहीं गंभीर रुप से घायल तीन लोगों को रायपुर के मेकाहारा रेफर किया गया, जहां गिरधर निर्मलकर की भी मृत्यु हो गई. युवती सहित दो लोगों का अभी उपचार जारी है.
हेलमेट पहने होते तो गंभीर चोट नहीं लगती
विवेचनाधिकारी लालनसिंह राजपूत ने बताया कि मर्ग पंचनामा व पोस्टमार्डम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. दोनों बाइक सवारों की मृत्यु सिर में गंभीर चोट लगने से हुई. यदि हेलमेट पहने होते तो शायद सिर में इतनी गंभीर चोट नहीं लगती. उन्होंने बताया कि हेलमेट पहनकर ही वाइक चलाने के लिए पुलिस लोगों को लंबे समय से जागरूक करने में लगी है. बाबजूद इसकी गंभीरता को लोग समझते नहीं हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने के लिए करें क्लिक