मनोज यादव, कोरबा. तेज रफ्तार भारी वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोगों की घटना स्थल पर मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही उरगा पुलिस मौके पर पहुंची. घटना के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने शव को उठाने से इनकार कर सड़क जाम कर दिया है. यह हादसा कोरबा चांपा मुख्य मार्ग उरगा चौक के पास हुआ. घटना के बाद वाहन चालक फरार हो गया है.
चक्काजाम के चलते सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई है. बताया जा रहा है कि दोनों मृतक 34 वर्षीय पुरुषोत्तम पटेल और 36 वर्षीय अयोध्या पटेल बरीडीह गांव के रहने वाले हैं. दोनों रिश्तेदार हैं. किसी काम से बाहर गए थे और वापस गृहग्राम लौट रहे थे तभी यह हादसा हो गया.


ट्रक चालक की गिरफ्तारी और मुआवजा की मांग
घटना के बाद मृतक के परिजन और गांव वाले मौके पर पहुंचे हैं और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर सड़क के दोनों तरफ चक्काजाम कर ट्रक चालक की गिरफ्तारी और मृतक के परिजन को तात्कालिक मुआवजा राशि समेत अन्य मांग कर रहे हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें