Two Girls Missing In CG : वीरेन्द्र गहवई, बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में दो नाबालिग अचानक लापता हो गई हैं. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. दोनों की उम्र 9 और 11 साल बताई जा रही है. काफी देर तक खोजबीन के बाद कुछ पता नहीं लगने पर परिजनों ने पुलिस थाने पहुंचकर अपहरण की शिकायत दी. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें : CG News: जर्जर स्कूल बिल्डिंग में करंट से मचा हड़कंप

जानकारी के मुताबिक, मामला बिल्हा थाना क्षेत्र के वार्ड 9 का है, जहां रहने वाली दो बच्चियां अचानक लापता हो गई. 9 साल की बालिका चौथी कक्षा के बाद से स्कूल छोड़ चुकी है. गुरुवार को भाई को छोड़ने के लिए स्कूल गई हुई थी. इस दौरान उनके साथ लड़के के 11 साल की बड़ी बहन भी थी. शाम तक दोनों घर वापस नहीं लौटी.

खेती कर परिवार चलाने वाले परिजन जब खेत से घर आए, तो दोनों घर पर नहीं थी. उन्होंने पड़ोसियों से पूछताछ की, शाम तक उनका पता नहीं चला, तो बिल्हा थाने में शिकायत की. पुलिस बच्चियों की फोटो व सीसीटीवी कैमरे का भी फुटेज से उनकी तलाश में जुटी है. एक ही परिवार से दो बालिकाओं के गायब होने से परिजन व आसपास के लोगों में अनहोनी की आशंका है.