हेमंत शर्मा, रायपुर। राजधानी के ज्वेलरी शॉप में ग्राहक बनकर सोने के कंगन पार करने के मामले का खुलासा हुआ है. पुलिस ने उत्तर प्रदेश से दो महिला की गिरफ्तारी की है. गिरफ्तार पुष्पा यादव और प्राची तिवारी पहले भी जेल जा चुकी है. मामले में तीसरी आरोपी पूनम यादव फरार है. जिसकी तलाश की जा रही है.

इसे भी पढ़े- VIDEO : दुकानदार को बातों में उलझाकर महिलाओं ने किया सोने का कंगन पार, सीसीटीवी में कैद हुई घटना…

मामले का खुलासा करते हुए एडिशनल एसपी शहर लखन पटले ने बताया कि 22 फरवरी को सदर बाजार स्थित महावीर अशोक ज्वेलर्स में 3 महिलाएं ग्राहक बनकर गई थी. तीनों ने वहां से जेवरात दिखाने कहा. फिर इसी दौरान दो जोड़ी सोने का कंगन लेकर वो फरार हो गई थी. तीनों की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई थी. मामले में एक टीम गठित कर जहां-जहां से महिलाएं गुजरी थी. उसे ट्रैक किया गया. इसके बाद एक टीम कानपुर रवाना किया गया. वहां तीनों महिलाओं को आइडेंटिफाई कर प्राची तिवारी और पुष्पा देवी को गिरफ्तार किया गया. इसमें मुख्य आरोपी पूनम यादव फरार हो गई.

आरोपी महिला

पूनम ने ही सोने का कंगन बेचकर एक लाख रुपये प्राची और पुष्पा को दिया था. फरार पूनम यादव और पुष्पा आपस मे मां बेटी है. गिरफ्तार महिला आरोपियों से 10 हजार नगद बरामद किया गया है. इन्होंने कानपुर के सराफा में भी 2 घटनाओं को अंजाम दिया है. गोलबाजार से एक व्यक्ति आया है. उसके यहां भी एक साल पहले उठाईगिरी की घटना हुई थी. इस संबंध में उनसे पूछताछ की जा रही है.