मनोज यादव, कोरबा। जिले के दीपका क्षेत्र की एसईसीएल (South Eastern Coalfields Limited) परियोजना में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब आईओसीएल कंपनी की बारूद गाड़ी का टायर अचानक फट गया। इस हादसे में एक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि अन्य कर्मचारी बाल-बाल बच गए। घायल कर्मचारी को तत्काल कोरबा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, हादसा दीपका परियोजना के खदान क्षेत्र में हुआ है। वहां ब्लास्टिंग के लिए खड़ी आईओसीएल की बारूद गाड़ी का टायर अचानक फट गया। उसी समय पास में काम कर रहा 30 वर्षीय मजदूर कृष्णा, निवासी कुसमुंडा इसकी चपेट में आ गया। टायर फटने के बाद वहां मौजूद पत्थरों से वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के बाद मौके पर मौजूद सहकर्मियों ने सुरक्षा कर्मियों को सूचना दी। इसके बाद घायल को परियोजना की एंबुलेंस से तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
एसईसीएल के पीआरओ सनीश चंद्र ने बताया कि दीपका माइन में आईओसीएल की बारूद गाड़ी के टायर फटने से वाहन के हेल्पर कृष्णा को पैर में चोट आई है। हादसे के बाद घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि घायल खतरे से बाहर है। पीआरओ ने ये स्पष्ट किया है कि ये कोई ब्लॉस्ट नहीं है, बल्कि टायर फटने के वजह से हुआ हादसा है, जिसमें निजी ठेका कंपनी का कर्मचारी घायल हुआ है और उसका इलाज जारी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें