CG News : अरविंद मिश्रा, बलौदाबाजार. कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम बुड़गहन में मंगलवार सुबह जमनइया नाले में महिला की लाश मिली है. पानी में पड़े रहने के कारण शव का अधिकांश भाग गल गया है. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है. 

जानकारी के मुताबिक, आज सुबह ग्रामीणों ने नाले के किनारे एक महिला का शव देखा. इसकी सूचना उन्होंने कोटवार के माध्यम से कोतवाली थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर ग्राम बुड़गहन पहुंची और जांच शुरू की. फिलहाल मृतका की पहचान नहीं हो पाई है और यह स्पष्ट नहीं है कि शव कहां से आया. ग्रामीणों के बीच घटना को लेकर तरह-तरह की आशंकाएं जताई जा रही हैं. वहीं पुलिस ने आसपास के गांवों में मुनादी कराकर महिला की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं.