नई दिल्ली। देशभर में कोरोना के मामलों में बेतहाशा वृद्धि हुई है. ऐसे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय भी सकते में है. कई राज्यों में कोरोना के आंकड़ों भयावह हैं. देश में कोरोना संक्रमण को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि 12 राज्यों में 1 लाख से अधिक कोरोना केस एक्टिव हैं, जबकि 4 राज्यों में पॉजिटिविटी दर 15 फीसद से ज्यादा है.
छत्तीसगढ़ में घट रहे कोरोना के आंकड़े- स्वास्थ्य मंत्रालय
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कर्नाटक, पश्चिम बंगाल और बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है, जबकि महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में कोरोना केस कम हो रहे हैं. सरकार ने लगातार सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि महामारी की अवधि में एक दिन की भी ढिलाई से बड़ा नुकसान हो सकता है.
देशभर में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े
Increase in daily #COVID cases and #COVID19 deaths seen in Maharashtra, Karnataka, Andhra Pradesh, Delhi and Haryana
12 States/UTs have more than 1 lakh #ActiveCases
:JS @MoHFW_INDIA #StaySafe #Unite2FightCorona pic.twitter.com/V3xXQKeLWX
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) May 5, 2021
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक महाराष्ट्र के 15 जिलों में कोरोना केस कम हो रहे हैं. पुणे में भी केस कम हो रहे हैं. छत्तीसगढ़ के तीन जिलों और उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी कोरोना केस कम हो रहे हैं. इसके अलावा मंत्रालय ने कहा है कि कोरोना संक्रमण को लेकर बेंगलुरु, चेन्नई, गुरुग्राम जैसे इलाके चिंता की वजह हैं.
#COVID19 Snapshot
State-wise Active cases:
✅12 States with more than 1 lakh active cases
✅7 States with 50,000 to 1 lakh active cases
✅17 States with less than 50,000 active cases-Joint Secretary, @MoHFW_INDIA pic.twitter.com/MaMk77Qibo
— PIB India (@PIB_India) May 5, 2021
सरकार के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार विजय राघवन ने कहा कि ज्यादा इम्यूनिटी से भी संक्रमण हो रहा है. उन्होंने कहा कि छोटे शहरों पर खास ध्यान दिए जाने की जरूरत है. देशभर में 16 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन डोज मुफ्त उपलब्ध कराई गई है. 18-44 आयुवर्ग में अब तक 9 राज्यों के 6.71 लाख लोगों को कोरोना टीके की खुराक दी जा चुकी है.