सत्यपाल सिंह,रायपुर। केंद्रीय राज्य मंत्री अश्वनी कुमार चौबे आज छत्तीसगढ़ दौरे पर थे. मंत्री अश्वनी कुमार ने एम्स अस्पताल रायपुर के कार्यों की समीक्षा बैठक की. इसके साथ ही एम्स में 10 अत्याधुनिक ओटी और पेट स्केन मशीन का उद्घाटन किया. इन मशीनों से प्रदेश के साथ बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र और ओडिशा से आने वाले मरीजो को भी राहत मिलेगी.

अश्वनी कुमार का राज्य सरकार को नसीहत

केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कोरोना को लेकर राज्य सरकार को नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि होली का पर्व है. अन्य राज्यों सहित असम के चाय बागान में काम करने वाले मजदूर वापस लौटेंगे, तो टेस्टिंग के साथ गाइडलाइन का पालन होना चाहिए. राज्य में आरटीपीसीआर टेस्ट की बढ़ोत्तरी होनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें- छग में डराने लगे कोरोना के आंकड़े, रायपुर 426, दुर्ग में 391 मरीज, 10 मौत

रायपुर एम्स ने किया है बेहतर काम

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना के समय रायपुर एम्स में बेहतर काम हुआ. छतीसगढ़ में पेसेंट काफी परेशान थे, लेकिन एम्स ने बेहतर काम किया है. वैक्सिनेशन को और बढ़ाने की ज़रूरत है. राज्य सरकार को कोई कमी न हो, इसका ख्याल हमने रखा है.

इसे भी पढ़ें- प्रदेश में लॉकडाउन के बीच होगी PSC की परीक्षा, बनाए गए 5 केंद्र 

बता दें कि प्रदेश में कोरोना के 1 हजार 273 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए है. 10 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. राहत की बात यह है कि इस बीमारी से 287 मरीज़ स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए है. पिछले कई महीनों बाद यह अब तक का सबसे अधिक आंकड़ा है. यानी अब कुल मिलाकर संक्रमितों की संख्या फिर बढ़ने लगी है. राजधानी रायपुर में भी स्थिति धीरे-धीरे बेकाबू होती जा रही है.