सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। आचार्य महाश्रमण आज रायपुर की कॉलोनियों का भ्रमण करते हुए वालफोर्ट सिटी पहुंचे थे, जहां आचार्य महाश्रमण ने लोगों को उपदेश दिए और कहा कि किसी भी व्यक्ति को अनावश्यक झूठ नहीं बोलना चाहिए. साथ ही ऐसा सच भी नहीं कहना चाहिए जिससे लोगों को तकलीफ हो.

आचार्य महाश्रमण के विचारों से प्रभावित हुए संजय वैद्य ने कहा कि अनावश्यक झूठ नहीं बोलना चाहिए और सत्य भी ऐसा नहीं बोलना चाहिए, जिससे किसी का नुकसान हो आचार्य महाश्रमण ने लगभग 50 हजार किलोमीटर से ज्यादा की पदयात्रा की है. वे नशा मुक्ति के बारे में लोगों को जागरूक कर रहे है. मुझे उम्मीद है कि छत्तीसगढ़ की जनता उनके इस संदेश को आत्मसात करेंगे.

निर्मला कोठारी ने कहा कि 51 सालों से गुरू का इंतजार कर रही थी, आज उनकी सेवा का अवसर मिला है. मुझे बहुत ही अच्छा महसूस हो रहा है. मेरी मनोकामना पूरी हुई, मुझे इतनी खुशी हो रही जैसे लग रहा हो कि पांव जमीन पर ही नहीं है. अब उनके राजनांदगांव आने का इंतजार है। मुझे लगता है मेरी ये इच्छा भी पूरी होगी. हर इंसान को अहिंसा के पथ पर चलना चाहिए.

चंद्रकांता गांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में महाश्रमण जी का पहली बार प्रवास हुआ है. हमें ऐसा लग रहा जैसे भगवान आ गए हैं. सुबह उठते ही गुरुदेव के पास जाने का मन लगा होता है. हम गुरू के संदेश को जन जन तक पहुंचाने का काम करते है. हमारी इच्छा है कि गुरुदेव ऐसे ही दर्शन देते रहे और हम हर समय उनकी सेवा में रहें.

देखिए वीडियो-