अभिषेक मिश्रा, धमतरी। छत्तीसगढ़ में एक दुर्लभ ऑपरेशन का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, 25 सितंबर को कांकेर क्षेत्र का 27 वर्षीय को उसके परिजन पेट में दर्द और दाहिनी जांघ में सूजन के इलाज के लिए उपाध्याय धमतरी जिले से उपाध्याय नर्सिंग होम लेकर आए थे. डॉक्टर रोशन उपाध्याय ने युवक की जांच की. जांच में हर्निया का फंसा होना और दोनों तरफ के अंडकोष की गोली का अनुपस्थित होना बताया गया और ऑपरेशन की सलाह दी गई. जब युवक का दूसरे दिन ऑपरेशन किया जा रहा था तो एक दुर्लभ अंग उसके पेट में दिखाई दिया जो कि गर्भाशय और नसबंदी की नली (Uterus With Cervix With Bilateral Fallopian Tubes) थी. साथ ही अंडकोप की दोनों तरफ की गोली / (Testes) दांयी तरफ पेट में थी, चूंकि यह बहुत ही दुर्लभ मामला था.
डॉक्टर्स ने जल्दी से ऑपरेशन थियेटर के अंदर मरीज के परिजनों को बुलाकर इसकी जानकारी दी गई और सब अंग दिखाए गए. जिसके बाद परिजनों के अनुमति मिलने पर युवक के पेट के अंदर स्थित गर्भाशय और नली को सर्जरी कर निकाला गया. इसके साथ ही दायीं अंडकोष की गोली को पेट से निकालकर नीचे थैली में रखा गया. जिसे ORCHIDOPEXY कहते हैं और दाहिने तरफ के हर्निया का ऑपरेशन किया गया.
अस्पताल प्रबंधन मरीज और घरवाले की पहचान को पूरी तरह से गोपनीय रखना चाहते हैं. युवक का आगे ENDOCRINOLOGIST से जांच की सलाह दी गई है. इस ऑपरेशन में डॉक्टर रोशन उपाध्याय, डॉक्टर रश्मि उपाध्याय, बेहोंशक डॉक्टर प्रदीप देवांगन, डॉक्टर मार्टिन मुकेश उपस्थित थे.
पुरुष के शरीर में गर्भाशय (PMDS)
इस बीमारी को PERSISTENT MULLERIAN DUCT SYNDROME (PMDS) कहते हैं. यह GENE में MUTATION परिवर्तन की वजह से होता है. इसमें पुरुष का जननांग बाह्य रूप से सामान्य होता है, परंतु पेट के अंदर स्वी के गर्भाशय / नली / अंडाणु पाये जाते हैं. अभी तक विश्व में इस बीमारी के 300 CASES की पुष्टि की जा चुकी है और धमतरी बस्तर का संभवतः प्रथम मामला है.
PMDS को कैसे पहचाने
बच्चों के जन्म के पश्चात उसके अंडकोप में गोली ( TESTES) का नहीं पाया जाना
जांघ के हिस्से में सूजन
व्यस्क होने के बाद बांझपन (INFERTILITY)
इसके दुष्परिणाम Complication हर्निया का फस जाना / बांझपन / वृषाणु का कैंसर
जांच के तरीके संबंधित चिकित्सक की सलाह और SONOGRAPHY / MRI फिर OPERATION
Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें