रायपुर। राजधानी में18 प्लस आयु वर्ग के बीपीएल और अंत्योदय हितग्राहियों के लिए 18 केंद्रों में टीकाकरण का कार्य जारी रहेगा. 45 आयु वर्ग से अधिक आयु के नागरिकों के लिए 70 वैक्सीनेशन सेंटरों के माध्यम से टीका लगाया जा रहा है. रायपुर जिले में 15 मई को बीपीएल और अंत्योदय वर्ग के 18 प्लस हितग्राहियों के लिए वैक्सीनेशन जारी रहेगा.
18 केंद्रों में जारी रहेगा टीकाकरण
रायपुर जिले में इस आयु वर्ग के लिए 30 हजार कोविशील्ड वैक्सीन प्राप्त हुई है. निर्धारित पात्रता के अनुसार एपीएल श्रेणी के 4,820 और फंटलाईन श्रेणी के 6,078 नागरिकों को कोराना वैक्सीन का प्रथम डोज लगाया जा चुका है. वर्तमान में इन वर्गों के लिए वैक्सीनेशन कार्य को नए वैक्सीन प्राप्त होते तक के लिए रोका गया है.
18+ BPL कार्डधारकों का टीकाकरण
टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि भविष्य में वैक्सीन के नए डोज प्राप्त होने पर एपीएल और फ्रंटलाइन वॉरियर्स के लिए वैक्सीनेशन का कार्य फिर से प्रारंभ किया जाएगा. वर्तमान में अंत्योदय और बीपीएल वर्ग के 18+ के नागरिकों के वैक्सीनेशन का कार्य निर्धारित वैक्सीनेशन सेंटरों में जारी रहेगा.
बता दें कि रायपुर जिले में 45 आयु वर्ग से अधिक आयु के नागरिकों के लिए 70 वैक्सीनेशन सेंटरों के माध्यम से टीका लगाने का कार्य किया जा रहा है. 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी वर्ग के नागरिकों को निर्धारित टीकाकरण केंद्रों में 15 मई को भी टीका लगाया जाएगा.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक