सुप्रिया पांडे,रायपुर। छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच वैक्सीन की कमी देखने को मिल रही है. यदि प्रदेश में एक-दो दिनों में वैक्सीन की खेप नहीं पहुंची, तो टीकाकरण रोकना पड़ सकता है. राज्य सरकार ने 10 दिन पहले ही 12 लाख नए वैक्सीन की डिमांड की थी, लेकिन अब तक वैक्सीन आने के कोई संकेत नहीं मिले हैं.
इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ः ये है कोरोना के डरावना आंकड़े, रायपुर बना नया हॉट स्पॉट
हालांकि केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को वैक्सीन भेजने का आश्वासन दिया था. एक ही दिन में प्रदेश में एक लाख से ज्यादा टीके लग रहे हैं. इसलिए गुरुवार दोपहर तक वैक्सीनेशन की प्रक्रिया खत्म हो सकती है. एक तरफ राज्य में कोरोना से होने वाली मौत की संख्या में इजाफा होने लगी है, दूसरी ओर वैक्सीनेशन भी खतरे में आ गया है.
2 से 3 लाख लोगों को रोज वैक्सीन लगाने का टारगेट
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि प्रदेश में केवल 2 दिनों का ही वैक्सीन शेष बचा हुआ है. वर्तमान में केवल 1 लाख 80 हजार कोविडशील्ड वैक्सीन शेष है. अब तक 17 लाख 35 हजार से अधिक डोज प्रदेश को उपलब्ध कराए गए थे. 2 से 3 लाख लोगों को रोज वैक्सीन लगाने का टारगेट है.
24 मार्च को अगली खेप पहुंचने की उम्मीद
सिंहदेव ने आगे कहा कि टीकाकरण की गति अवरुद्ध ना हो, इसके लिए केंद्र से कई बार वैक्सीन की डिमांड भी की जा चुकी है. डोज की उपलब्धता के लिए लगातार स्वास्थ्य विभाग द्वारा केंद्र सरकार से चर्चा की जा रही है. स्वास्थ्य मंत्री ने 24 मार्च को 5 लाख 26 हजार की अगली खेप रायपुर पहुंचने की उम्मीद जताई है.
इसे भी पढ़ें- बड़ी खबर: ‘1 अप्रैल से 45 साल से अधिक उम्र वाले सभी लोगों को लगेगा कोरोना टीका’
इसे भी पढ़ें- Uttar Pradesh: CM Deploys Forces to Detain COVID Spread the State; Issues Guidelines