संदीप सिंह ठाकुर, मुंगेली. जिले के लोरमी में बस और पिकअप वाहन में जमकर भिड़ंत हो गई. इस दुर्घटना में दर्जन भर से अधिक लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, जिनका प्राथमिक उपचार लोरमी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. जिसके बाद उन्हें बेहतर उपचार के लिए बिलासपुर रिफर किया जा रहा है. गुस्साए ग्रामीणों ने बस को आग के हवाले कर दिया.
बता दें पूरी घटना लोरमी तहसील के साल्हेघोरी गांव का सामने आया है. जहां खामही से डिंडोरी की तरफ तेज रफ्तार जा रही बस रैंबो ट्रेवल्स के चालक द्वारा सरगांव पुलिस चौकी क्षेत्र के हथकेरा गांव के रहने वाले पिकअप वाहन में सवार लोगों को ठोकर मार दिया गया. जिससे दर्जन भर से अधिक लोगों को गंभीर रूप से चोट आई है. जिनमें छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल हैं. घायलों को 108 की मदद से लोरमी के सामुदायिक अस्पताल लेकर आया गया. वहीं घटना स्थल में मौजूद आक्रोशित ग्रामीणों ने बस को आग के हवाले कर दिया. फिलहाल इस पूरे मामले में लोरमी पुलिस जांच में जुटी है.
https://youtu.be/HABjuBEDs6A
मामले में डॉक्टर दिनेश साहू ने बताया कि 13 मरीज अस्पताल में भर्ती हुए हैं. जिनमे 8 मरीजों को बिलासपुर रिफर किया जा रहा है. जिनकी स्थिति ज्यादा गंभीर है उन्हें रिफर किया जा रहा है.