CG News: प्रतीक चौहान. छत्तीसगढ़ पुलिस के एक आरक्षक का कैश लेते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो सिमगा के पास जंक्शन ढाबा का है. जिस आरक्षक का ये वीडियो बताया जा रहा है उसकी पोस्टिंग चंद दिनों पहले ही राजा देवरी थाने में हुई है.

वायरल वीडियो में दिख रहे आरक्षक से लल्लूराम डॉट कॉम ने बातचीत की तो उसका दावा था कि उक्त कैश उसने किसी नारायण निषाद को उधार में दिए थे और उसके कहने पर ही पैसे लेने वे ढाबा गया था. उक्त आरक्षक के मुताबिक ये वीडियो 2-3 महीने पुराना है, लेकिन जब से उनकी उक्त राजा देवरी थाने में पोस्टिंग हुई है तब से उनके कुछ जलने वालों ने ये वीडियो वायरल कर दिया. उक्त आरक्षक ने लल्लूराम डॉट कॉम से कहा है कि वे खुद चाहते है कि एसपी इस वायरल वीडियो की जांच कराएं. लेकिन जब हमने ये पूछा कि आपने जांच के लिए एसपी से मुलाकात कर आवेदन क्यों नहीं दिया ? तो बोले कि उन्हें भी इस वायरल वीडियो की जानकारी अभी मिली है, इसलिए वे आवेदन नहीं कर पाए.

उक्त वायरल वीडियो में आरक्षक गाली-गलौच करते हुए सुने जा सकते है और वे लाइजनिंग के लेन-देन की बात कर रहा है. वायरल वीडियो में आरक्षक 2-3 ढाबा चलाने की बात भी कहते हुए सुना जा सकता है.

ये है वायरल वीडियो