रायपुर. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने राज्य सरकार द्वारा किराए पर लिए गए हेलीकॉप्टर पर सवाल उठाएं है. उन्होंने हेलीकॉप्टर किराए पर लेने के नियम एवं प्रावधान की पूरी जानकारी मांगी है.

उन्होंने पूछा है कि किन-किन कंपनियों से हेलीकॉप्टर लिए गए ? किस-किस दर पर कितनी राशि का भुगतान किया गया और कितना अभी भुगतान शेष है ?

इसके अलावा नॉन nsop ऑपरेटर कंपनी को भविष्य में हटाए जाने की भी जानकारी मांगी. इसके जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि कंपनियों से एग्रीमेंट 2013 में ही हुआ है.

सवाल के बीच बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने सवाल उठाया

इस बीच मंत्री अमरजीत भगत ने अजय चंद्राकर को सुझाव देते हुए कहा, दाल भात के बीच में मुसर्चर न बने.इस बीच आसंदी ने चुटकी लेते हुए कहा, दोनो पहलवान को निपटने दीजिए.

ये हुआ है भुगतान                   

  1. ढिल्लन एविएशन प्राइवेट लिमिटेड, गुड़गांव                       7 करोड़ 58 लाख
  2. ब्लैक बर्ड एविएशन प्राइवेट लिमिटेड, रायपुर                      3 करोड़ 64 लाख
  3. ओएसएस एयर मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड, नई दिल्ली        2 करोड़ 60 लाख
  4. एयरकिंग चार्टसर्स् प्राइवेट लिमिटेड, नई दिल्ली                  1 करोड़ 45 लाख
  5. विंग्स एविएशन प्राइवेट लिमिटेड, हैदराबाद                        2 करोड़ 39 लाख

बता दें कि कुल भुगतान 14 करोड़ 40 लाख 26 हजार 684 रुपए का हुआ है. करीब 1 करोड़ 72 लाख रूपए का भुगातन लंबित है.