रायपुर। प्रदेश के एक-दो नहीं बल्कि 19 भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के खिलाफ पुलिस में अलग-अलग धाराओं में मामला पंजीबद्ध है. इस बात की जानकारी स्वयं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी के सवाल के जवाब में दी.
पुलिस ने जिन आईएएस अधिकारियों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया है, उनमें रघुनाथ शर्मा तत्कालीन अध्यक्ष रायपुर विकास प्राधिकरण, जी वैकन्ना, आरपी यादव तत्कालीन कलेक्टर रायपुर, अजय नाथ तत्कालीन सीईओ रायपुर विकास प्राधिकरण, एनपी तिवारी तत्कालीन कलेक्टर रायपुर, एमके राउत, एचपी किंडो, राबर्ट हिरंगडोला, नारायण सिंह, सुब्रत साहू, टीएस छतवाल, आरपी बगई, बाबूलाल अग्रवाल, राजेश टोप्पो, वीके ध्रुर्वे, डॉ आलोक शुक्ला, अनिल टूटेजा, रणवीर शर्मा और जनक पाठक शामिल हैं.