रायपुर. भाजपा विधायक सौरभ सिंह ने जांजगीर-चांपा में समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगों हेतु सामग्री क्रय पर लगाया सवाल. उन्होंने पूछा कि सामग्री को किस एजेंसी से खरीदा गया है ? कब निविदा बुलाई गई थी और यदि निविदा नहीं बुलाई गई तो किस प्रक्रिया के अंतर्गत सामग्री का क्रय हुआ ?

महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने कहा जिला स्तर में यह खरीदी होती है जिला प्रशासन जांच करके इसकी खरीदारी करता है. सत्यापन करने के पश्चात ही निविदा आमंत्रित की जाती है.

विधायक सौरभ सिंह ने कहा निविदा बुलाई गई है या नहीं ? उन्होंने खरीदी प्रक्रिया पर भी सवाल उठाएं. आसंदी की व्यवस्था सामग्री खरीदी के लिए बुलाई गई निविदा के संबंध में दिए जांच के आदेश दिए गए.