रायपुर. देशी और विदेशी शराब पर कोरोना शुल्क लगाने का मुद्दा सदन में उठाया गया. बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने ये मामला उठाया.

चंद्राकर ने कहा कि कितने प्रकार में कोरोना शुल्क लगाया गया?

कोरोना शुल्क लगाने का कारण क्या है? अब तक कितने पैसे खर्च हुए?

 आबकारी मंत्री कवासी लखमा के स्थान पर जवाब देते हुए मंत्री मो. अकबर ने बताया कि

(रवीश कुमार की ये रिपोर्ट जरूर देखे…)

 2 मई 2020 के आदेश के तहत देशी मदिरा की फुटकर बिक्री पर प्रतिनग 10 रुपये की दर से 198 करोड़ 19 लाख 98 हजार तथा 15 मई अनुसार विदेशी मदिरा की फुटकर बिक्री पर 10 फीसदी की दर से विशेष कोरोना शुल्क 166 करोड़ 55 लाख 38 हजार 800 सौ रुपये छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कारपोरेशन के जरिये शासकीय खाते में जमा किये गए हैं.

अजय चंद्राकर ने पूछा- इस राशि को किन किन मदों में खर्च किये जाने का प्रावधान है?

मो. अकबर ने कहा- शिक्षा, स्वास्थ्य, अधोसंरचना जैसे कार्यों में इन मदों का खर्च किया जाना है.

अजय चंद्राकर ने पूछा- शिक्षा,स्वास्थ्य, अधोसंरचना में कितनी राशि खर्च हुई?

मंत्री मो. अकबर ने बताया कि- अब तक राशि खर्च नहीं की गई है. इसके लिए एक प्राधिकरण का गठन किया गया है. अनुशंसा के बाद इस राशि का खर्च होगा.

अजय चंद्राकर ने कहा- कोरोना की राशि का दुरुपयोग हो रहा है. जनता पर लगाये गए टैक्स दुरुपयोग है.

मंत्री मो अकबर ने कहा- निर्धारित उद्देश्यों के तहत राशि खर्च की जाएगी.

इसके बाद सदन में विपक्षी सदस्यों ने हंगामा किया और सत्तापक्ष के जवाब से असंतुष्ट विपक्षी सदस्यों ने वॉआउट किया.