रायपुर/बिलासपुर.  रेलवे स्टेशन स्थित पार्सल कार्यालय में जोन की विजिलेंस टीम ने दबिश देकर पांच टन बिना बुक पार्सल जब्त किया है. पूरा मामला संदेहास्पद है. दरअसल यह पार्सल कोलकाता में उतरना था. लेकिन, वहां जीएसटी टीम की मौजूदगी के कारण जानबूझकर पार्सल नहीं उतारा गया. इतना ही नहीं कोलकाता के लीज होल्डर ने बिलासपुर के लीज होल्डर को पार्सल उतारने के लिए कहा. सूचना मिलते ही विजिलेंस ने दबिश दी. इसके बाद पूछताछ में यह पता चला कि यह पार्सल बिलासपुर आना ही नहीं था. पूरा मामला अभी स्पष्ट नहीं है. विजिलेंस के साथ-साथ रेल मंडल के वाणिज्य विभाग की टीम भी इस प्रकरण की जांच कर रही है.

मामला शुक्रवार का है. दिल्ली से कोलकाता के बीच एक ट्रेन चलती है. इस ट्रेन की पार्सल बोगी में जब्त पार्सल बुक किए गए थे. इसे कोलकाता में उतारना था. पता चला है कि यह पार्सल जानबूझकर वहां नहीं उतारा गया. लीज होल्डर ने यह सांठगांठ इसलिए किया क्योंकि वहां जीएसटी की टीम मौजूद थी. दिल्ली से कोलकाता के बीच चलने वाली यही इस ट्रेन की रैक से ही हावड़ा-शिरडी एक्सप्रेस ट्रेन चलती है. यह ट्रेन पार्सल को लेकर हावड़ा से रवाना हुई. लेकिन, इसी बीच रेलवे बोर्ड की विजिलेंस टीम को बिना बुक किए गए इस लगेज का ट्रेन से परिवहन होने की सूचना मिली और उन्होंने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन की विजिलेंस टीम को सूचना देकर जांच करने के लिए कहा. जब ट्रेन बिलासपुर पहुंची तो उसे यहां का लीज होल्डर परमा उतार चुका था. जोन की विजिलेंस ने दबिश देकर लीज होल्डर से पार्सल जब्त किया. इसके साथ ही उससे पूछताछ की गई. पूछताछ में लीज होल्डर ने परमा ने बताया कि पार्सल को बिलासपुर स्टेशन में उतारने की सूचना मिली थी, जिस पर उसने ऐसा किया है. इधर सूचना मिलने पर रेल मंडल के वाणिज्य विभाग की टीम ने भी जांच की. जांच अभी जारी है. इसलिए जब्त पार्सल में क्या था, अभी स्पष्ट नहीं है और न ही बिना बुक किए इस पार्सल के संबंध में स्थिति स्पष्ट हो सकी है.