नरेश शर्मा, रायगढ़. CG News : रायगढ़ में फिर से हाथी का आतंक देखने को मिला है. हाथी के हमले से एक ग्रामीण की मौत हो गई है. आज सुबह जंगल में ग्रामीण की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना के बाद वन विभाग की टीम जांच में जुट गई है. 

जानकारी के मुताबिक, जिले के ग्राम बरौद में 50 वर्षीय बंधन राठिया कल सुबह जंगल की ओर गया था. जंगल में हाथी ने हमला कर ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया. आज सुबह मामले की जानकारी ग्रामीणों को मिली थी तो बंधन राठिया की खोजबीन शुरू की गई. बरोदा के जंगल में मृत ग्रामीण का शव छत-विक्षत हालात लाश मिला है. 

घटना के बाद वन विभाग की टीम मामले की जांच में जुट गई है. पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में बड़ी संख्या में हाथियों का दल विचरण कर रहा है. वन विभाग को बरौदा के जंगल में हमला करने वाले हाथी की जानकारी थी, मगर लोकेशन ट्रैस नहीं हो सकीय थी. ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ आक्रोश है. वहीं घटना से क्षेत्र दहशत फैल गई है.