CG NEWS: मनोज यादव, कोरबा. जिले में सर्पदंश की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. साजापानी गांव में जहरीले सांप के काटने का मामला सामने आया है. घटना के बाद युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जा गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बता दें कि, उरगा पुलिस थाना के अंतर्गत आने वाले साजापानी गांव में अनुसूचित जनजाति समुदाय के कार्तिक राम खड़िया को बीती रात घर पर जहरीले सांप ने काट लिया. घटना के दौरान ग्रामीण सोया हुआ था. सांप के काटने के बाद दर्द होने से उसकी नींद टूट गई. कार्तिक राम की चीख सुनकर परिवार के लोग जागे और आसपास का जायजा लिया. जिसके बाद सांप को पाया गया और उसे मारकर दिया.

हालांकि, घटना के बाद पीड़ित को फौरन कोरबा के जिला अस्पताल लाने की व्यवस्था की गई. लेकिन अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सक के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. माना जा रहा है कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी सांसें थम गई थी. अस्पताल के द्वारा दिए गए मेमो के आधार पर चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है.