CG News: रायपुर. नेशनल हाईवे पर धरसींवा के पास अंबिकापुर-सरगुजा डीएफओ की सरकारी स्कार्पियो की टक्कर से बाइक सवार एक ग्रामीण और सड़क पार कर रही दो भैंसों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि ग्रामीण की पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे के बाद पुलिस ने गाड़ी जब्त कर ली है. हादसा 22 दिसंबर की शाम को छह बजे के बाद चरौदा में मोंदही ओवरब्रिज के पास हुआ. डीएफओ सरगुजा की तख्ती वाली स्कार्पियो सीजी 02 ए यू 0470 से हादसा हुआ.

बाइक सवार महिला का इलाज जारी, हालत गंभीर
पुलिस के मुताबिक सिलतरा निवासी मृतक मनहरण पिता प्रेमनाथ वर्मा (45 वर्ष) बाइक में अपनी पत्नी रेखा वर्मा के साथ ग्राम किरना में रिश्तेदारों से मिलकर घर लौट रहे थे. शाम छह-साढ़े 6 बजे ग्राम मोंहदी ओवरब्रिज पर भैंसों को ग्रामीण हाईवे पार करा रहे थे. भैंसों को सड़क पर देखकर मनहरण ने अपनी बाइक को ब्रेक लगाया तो पीछे से तेज रफ्तार ब्लैक स्कार्पियो ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. बाइक को जोरदार टक्कर मारने के बाद भी स्कार्पियो की रफ्तार कम नहीं हुई और वह दो भैंसों को ठोकर मारते हुए आगे बढ़ गई. हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी दोनों को गंभीर चोटें आईं. अस्पताल पहुंचने से पहले मनहरण वर्मा की मौत हो चुकी थी जबकि रेखा वर्मा का इलाज जारी है. वहीं घटनास्थल पर ही दोनों भैंसों की भी मौत हो गई.
DFO को मामूली चोटें, स्कार्पियो थाने में छोड़कर गए दूसरी गाड़ी से
पुलिस ने मृतक मनहरण वर्मा के पुत्र सागर वर्मा एवं चश्मदीद गवाह संजय यादव का बयान दर्ज किया. स्कार्पियो के चालक के खिलाफ धारा 106 (1) 125 एवं 281 बीएनएस के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. टीआई धरसींवा राजेन्द्र दीवान के मुताबिक गाड़ी में डीएफओ सरगुजा अंबिकापुर खुद सवार थे. शासकीय ड्राइवर स्कार्पियो चला रहा था. डीएफओ और ड्राइवर को मामूली चोटें आई हैं. हालांकि पुलिस ने अभी डीएफओ और ड्राइवर का नाम नहीं बताया है. धरसींवा में उपचार के बाद सरकारी गाड़ी उन्होंने थाने में रखवाई और दूसरी गाड़ी से रायपुर निकल गए. जांच के बाद ड्राइवर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


