कोरबा। जिले के जगरहा बस्ती (Jagraha Basti) में एक अजीबों गरीब मामला सामने आया है. एक परिवार पिछले दो दिन से तकिया
(Pillow) समझकर अजगर (Python) के ऊपर सोया गया था. ये कहना गलत नहीं होगा कि वो मौत के मुंह से वापस आ गया.

मामले का सुखद पहलू यह रहा कि उन्हें सही समय पर सांप की हलचल का पता चल गया नहीं तो अजगर उसके गले में लिपटकर मौत के आगोश में सुला दिया होता. सांप की मौजूदगी की जानकारी मिलते ही स्नैक कैचर को सूचना दी गई.

झगरहा निवासी भानू तिवारी की माने तो बेड लंबा है और तकिया भी काफी बड़ा है. रोज तकिया समझकर सोते थे, पता नहीं चल रहा था.  अचानक जब सुगबुगाहट सी लगी, तो कपड़ा उठा कर देखा, फिर क्या था. देखते ही उनके होश उड़ गए. अजगर को तकिया के नीचे देखकर शख्स की हलक पर सांस अटक गई.

सांप की मौजूदगी की जानकारी मिलते ही स्नैक कैचर मौके पर पहुंचे. सर्प मित्रों ने अजगर का रेस्क्यू किया, जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus